‘मोदी जी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बने जिनकी टिप्पणी को राज्यसभा की कार्यवाही से हटाई गई है!’

0

राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू ने उच्च सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार (9 अगस्त) की एक टिप्पणी को ‘आपत्तिजनक पाए जाने पर सदन की कार्यवाही से निकाल दिया। जदयू के सदस्य हरिवंश नारायण सिंह को गुरुवार को उपसभापति चुने जाने के बाद उन्हें बधाई देते समय पीएम मोदी के बधाई संदेश में की गई एक टिप्पणी को नायडू ने शुक्रवार (10 अगस्त) को कार्यवाही से हटाने का फैसला किया।

© Getty

राज्यसभा सचिवालय के अनुसार, उपसभापति पद के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार बी के हरिप्रसाद के बारे में की गई टिप्पणी को आपत्तिजनक बताने वाली एक शिकायत पर सभापति ने यह फैसला किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले द्वारा भी हरिप्रसाद के बारे में की गई एक टिप्पणी को नायडू ने सदन की कार्यवाही से हटा दिया। सदन में कल एक सदस्य द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने पर नायडू ने इस पर संज्ञान लेने की बात कही थी।

दरअसल, राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए, सत्तारूढ़ राजग के प्रत्याशी एवं जदयू के राज्यसभा सदस्य हरिवंश निर्वाचित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा था, ‘‘सदन पर हरिकृपा बनी रहेगी। अब सब कुछ हरि भरोसे।’’ उन्होंने हरिवंश और उनके प्रतिद्वंद्वी बी के हरिप्रसाद के चुनाव में होने पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘सदन पर हरिकृपा बनी रहेगी। अब सब कुछ हरि भरोसे।

पीएम ने आगे कहा, “और मुझे विश्वास है कि सभी, इधर हो या उधर, सभी सांसदों पर हरिकृपा बनी रहेगी।’’ उन्होंने कहा ‘‘दोनों तरफ हरि थे। एक के आगे बीके था, बीके हरि, कोई न बीके और एक के आगे कोई बीके नहीं था।’’ एक सांसद द्वारा पीएम मोदी की टिप्पणी पर ऐतराज जताए जाने के बाद उस टिप्पणी को अब हटा लिया गया है। गौरतलब है कि दोनों पक्षों के प्रत्याशियों के नाम में ‘हरि’ जुड़ा है।

देखिए, सोशल मीडिया रिएक्शन:-

इस टिप्पणी के चलते सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री की कल से ही आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। ट्विटर पर @Ladbak_ हैंडल नाम के एक यूजर ने टिप्पणी की है, ‘70 सालों में पहली बार किसी प्रधानमंत्री के भाषण के एक अंश को असंसदीय मानते हुए संसद की कार्यवाही से हटाया गया है. और ऐसा गौरव पाने वाले मोदी जी देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं।’

Previous article500 लग्जरी कार चुराने वाले इनामी चोर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleकोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को दिखाए गए काले झंडे, पीएम मोदी के खिलाफ लगाए नारे